Blog

Vikram Vedha Story in Hindi |विक्रम वेधा की कहानी रियल

सैफ अली खान
दोनो एक्टर फाइट

विक्रम वेधा कहानी

यह फिल्म, सुपरहिट तमिल फिल्म विक्रम वेधा की हिंदी रीमेक है, जिसका निर्देशन भी इसके ओरिजिनली डायरेक्टर पुष्कर-गायत्री द्वारा किया जा रहा है। फिल्म में बॉलीवुड के दो दमदार एक्टर्स, सैफ अली खान और ह्रितिक रोशन लीड रोल में नज़र आयेंगे। इनके अलावा फिल्म में राधिका आप्टे भी मुख्य भूमिका में दिखेंगी।
फिल्म की शूटिंग 15 अक्टूबर 2021 को दुबई में शुरू हुई है।

वेधा के रूप में ह्रितिक का फर्स्ट लुक 10 जनवरी 2022 को रिलीज किया गया है

कहानी

विक्रम वेधा एक एक्शन-थ्रिलर है जिसमें एक सख्त पुलिस वाले विक्रम (सैफ अली खान) और एक खूंखार गैंगस्टर वेधा (ऋतिक रोशन) के बीच आमना-सामना होता है। फिल्म ‘अच्छे और बुरे के बीच, जो आप चुनते हैं, वह आपको परिभाषित करता है’ को रेखांकित करता है।

ये फिल्म 30 सितम्बर 2022 को रिलीज होगी।
विक्रम के रूप में सैफ अली खान का फर्स्ट लुक 24 फरवरी 2022 को रिलीज किया गया है।

Design a site like this with WordPress.com
Get started